खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग पूरी…
मुंबई, 20 जनवरी। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग पूरी हो गयी है।
फ़िल्म संघर्ष 2 के निर्माता रत्नाकर कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें फिल्म से जुड़ी टीम नजर आ रही है। फ़ोटो के कैप्शन कंप्लीट संघर्ष2..हेलीकॉप्टर शॉट्स थैंक्स लिखा हुआ है।इस फिल्म में खेसारी के साथ मेघाश्री, माही श्रीवास्तव और सबा खान की तिकड़ी नजर आएगी। फ़िल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। इस फिल्म में सुरेश ओबेरॉय सूत्रधार की भूमिका में हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव और सबा खान के अलावा संजय पांडेय, सुशील सिंह, अनूप अरोरा, पप्पू यादव, विनीत विशाल, नीलम वशिष्ठ, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, गौरव राय, मनीष चतुर्वेदी, निशा तिवारी, आकाश सिसोदिया उर्फ अक्की सहित कई अन्य कलाकार हैं। इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। फिल्म के राइटर एंड स्टोरी वीरू ठाकुर, म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, डीओपी आरआर प्रिंस, कॉस्ट्यूम बादशाह, मार्केटिंग हेड विजय यादव है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…