यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था : हरमनप्रीत…
भुवनेश्वर, 20 जनवरी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गुरूवार को स्वीकार किया कि यहां एफआईएच पुरूष विश्व कप में पूल के अंतिम मैच में टीम ने लचर प्रदर्शन किया।
भारत ने अपने से निचली रैंकिंग पर काबिज वेल्स को 4-2 से हराया लेकिन टीम पूल में शीर्ष पर रहने और क्वार्टर फाइनल के लिये सीधे क्वालीफाई करने में असफल रही।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम इस जीत से संतुष्ट नहीं हैं। यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था और हम इससे बेहतर कर सकते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने मौके बनाये लेकिन हम ज्यादा गोल नहीं दाग सके। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…