जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हराकर बेंगलुरु एफसी ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा…

जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हराकर बेंगलुरु एफसी ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा…

जमशेदपुर, 19 जनवरी। बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को यहां जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी करने के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी।

बेंगलुरु की जीत में मिडफील्डर रोहित कुमार (सातवें), भारतीय मूल के फिजी के रॉय कृष्णा (34वें) और शिव नारायण (62वें मिनट में) ने गोल दागे।

लगातार तीसरी जीत के बाद बेंगलुरु की टीम आठवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं और वे प्लेऑफ के लिए जरूरी अंतिम स्थान पर मौजूद एफसी गोवा से एक अंक पीछे है। बेंगलुरू एफसी के 15 मैचों में छह जीत, एक ड्रा और आठ हार से 19 अंक हो गए है।

आज की हार के बाद जमशेदपुर की टीम दसवें स्थान पर बनी हुई हैं। जमशेदपुर एफसी के 15 मैचों में दो जीत, तीन ड्रा और दस हार से नौ अंक हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…