नेपाल में मादक पदार्थ रखने के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार…

नेपाल में मादक पदार्थ रखने के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार…

काठमांडू,। नेपाल के मधेश प्रांत में 37 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नेपाल पुलिस के मुताबिक, आरोपी संतोष शाह को मंगलवार रात उस समय गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस ने सरलाही जिले में सुरक्षा जांच के दौरान उसके पास से मादक पदार्थ बरामद किए गए।

पुलिस ने कहा कि संतोष शाह भारतीय नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार था और उसे सुरक्षा जांच के दौरान पकड़ा गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…