शिवपुरी में मिनी ट्रक के चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत…
शिवपुरी, 17 जनवरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में ठंड से बचने घर के बाहर आग ताप रहे दो लोगों की एक मिनी ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा। इस घटना में मकान के बाहर बैठकर आग ताप रहे दो व्यक्तियों में महेंद्र लोधी व गणेश प्रजापति की मौत हो गयी। जबकि एक महिला व एक युवती घायल हो गयी। दोनों महिलों की उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…