बाडोसा और टॉमलजानोविच चोट के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर…

बाडोसा और टॉमलजानोविच चोट के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर…

मेलबर्न, 14 जनवरी। अजला टॉमलजानोविच और पौला बाडोसा ने चोटों के कारण शनिवार को आस्ट्रेलियाई ओपन से हटने का फैसला किया।

पिछले साल अमेरिकी ओपन में सेरेना विलियम्स को उनके अंतिम मैच में हराने वाली 35वीं रैंकिंग की टॉमलजानोविच घुटने की चोट से जूझ रही हैं जिसके कारण उन्हें इस महीने यूनाईटेड कप से भी हटना पड़ा था।

मेलबर्न पार्क में बाडोसा को 11वीं वरीयता मिली थी लेकिन उनकी जांघ में चोट लगी है जिससे वह आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल पायेंगी।

इन दोनों के बाहर होने से लियोलिया जीनजीन और लौरा पिगोसी को सोमवार से शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में जगह मिली। ये दोनों खिलाड़ी क्वालीफाइंग में हार गयी थी।

टॉमलजानोविच ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैंने फिट रहने के लिये सबकुछ किया लेकिन समय पर उबर नहीं सकी।’’

बाडोसा काो जांघ की चोट के कारण इस हफ्ते एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से हटना पड़ा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…