कोलकाता पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद होगी गंगा आरती : मजूमदार…

कोलकाता पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद होगी गंगा आरती : मजूमदार…

कोलकाता, 10 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि कोलकाता पुलिस की ओर से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद गंगा के पूर्वी हिस्से बाबूघाट पर पार्टी की ओर से मंगलवार शाम आयोजित ‘गंगा आरती’ का कार्यक्रम स्थगित नहीं किया जायेगा। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को कहा कि शाम चार से सात बजे के बीच गंगा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस ने 09 जनवरी को भाजपा को लिखे एक पत्र में स्पष्ट रूप से कहा था कि आने वाले गंगा सागर मेले के लिए तीर्थयात्रियों की भीड़ के कारण इस तरह की अनुमति देना संभव नहीं है। शहर में जी-20 की बैठक पहले ही शुरू हो चुकी है।
पुलिस ने कहा, “10 जनवरी 2023 को भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के इकट्ठा होने का अनुमान है। आपके कार्यक्रम से भारी ट्रैफिक जाम होगा और तीर्थयात्रियों के आने-जाने में मुश्किलें आएंगी। साथ ही 09 से 11 जनवरी तक तक चलने वाला जी20 शिखर सम्मेलन कोलकाता में शुरू हो चुका है। इसके अलावा अन्य नियमित प्रतिबद्धताओं में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व्यस्त रहेंगे।”
संयुक्त पुलिस आयुक्त (पुलिस मुख्यालय) की ओर से जारी पत्र में कहा गया, “इस स्थिति को देखते हुए आपसे अनुरोध है कि आप अपने निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दें और गंगासागर मेला, 2023 के पूरा होने के बाद नए सिरे से आवेदन करें।”
इस बीच कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को बाबूघाट पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गंगा आरती के लिए बनाए गए पंडाल को तोड़ दिया। इसके बावजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि उनका कार्यक्रम शाम चार बजे से सात बजे के बीच होगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…