उनके’ साथ रोमांटिक ट्रिप पर जाना है तो घूम आएं ‘अमरावती…
महाराष्ट्र की उत्तरी सीमा पर स्थित ‘अमरावती’ जगह के बारे में आपने खूब सुना होगा। इस जगह को देखकर लगता है जैसे नेचर को ये काफी पसंद है। शायद यही वजह है कि यहां बेशुमार खूबसूरती है। कहीं झील के रूप में तो कहीं वाइल्डलाइफ के रूप में। ऐसे में अगर आप भी किसी रोमांटिक ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।
अमरावती में यूं तो कई जगहें जहां नहीं गए तो ट्रिप अधूरी सी लगती है। लेकिन कुछ खास जगहें हैं मसलन ‘हरिकेन पॉइंट।’ यह अमरावती की चिखलदरा की घाटियों में है। इसे देखकर लगता है जैसे नेचर ने सारी खूबसूरती इसी जगह को दे दी है। यहां पर आपको तमाम झरने, झीलें और वाइल्डलाइफ के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे।
हरिकेन पॉइंट के बाद वडाली तालाब यहां की बेहतरीन जगहों में से एक है। हालांकि यह शहर से तकरीबन 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां सर्दियों के समय तालाब का पानी बिल्कुल साफ दिखता है। यही वजह है सर्दियों के समय यहां पर ट्रैवलर्स का जमावड़ा लगा रहता है। वडाली तालाब के किनारे पाटर्नर के साथ वक्त बिताते हुए आपको कई पेयर्स नजर आएंगे। इसके अलावा टाइगर रिजर्व में आप वाइल्ड लाइफ की मस्ती को भी करीब से देख सकते हैं।
बेस्ट टाइम
यूं तो कभी भी आप अमरावती जा सकते हैं लेकिन जुलाई से फरवरी का समय बेस्ट माना जाता है।
ऐसे पहुंचे ‘अमरावती’
अगर आप वाया रोड अमरावती जाना चाहते हैं तो नागपुर से इसकी दूरी 190 किलोमीटर है। यहां से आप स्थानीय साधनों से अमरावती पहुंच सकते हैं। इसके अलावा अगर रेल मार्ग से सफर तय करना चाहते हैं तो निकटतम रेलवे स्टेशन नागपुर ही है। यहां से अमरावती के लिए आपको समय-समय पर ट्रेन मिल जाएगी। अगर आप वायु मार्ग से सफर तय करना चाहते हैं तो निकटतम हवाई अड्डा अमरावती में ही है। यहां से शहर घूमने के लिएआपको स्थानीय साधन मिल जाएंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…