घने कोहरे का सितम: ट्रेनी विमान मंदिर के गुबंद से टकराया, पायलट की मौत…
प्रशिक्षु पायलट गंभीर रुप से घायल: मंदिर का गुबंद हुआ क्षतिग्रस्त…
रीवा/लखनऊ। ठंड के मौसम में घने कोहरे के चलते वाहनों के दुर्घनाग्रस्त होने एवं ट्रेनों के लेट होने की खबरें तो आप सुनते ही रहते हैं, पर बीती रात मध्य प्रदेश के रीवा में घने कोहरे के चलते एक छोटा ट्रेनी विमान मंदिर के गुबंद से जा टकराया, जिससे विमान नष्ट हो गया तथा उसमें सवार दोनों पायलट घायल हो गए। देर रात इलाज के दौरान सीनियर पायलट की मौत हो गई।
रीवा के चोरहटा थाना इलाके के उमरी गांव में बीती रात यह हादसा हुआ। चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय कुछ अनुसार रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदला जा रहा है। यहां पाल्टन कंपनी कई सालों से विमान प्रशिक्षण कर रही है। पुलिस को उमरी गांव के कुर्मियान टोला से प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली। एसपी नवनीत भसीन ने डीएसपी उदित मिश्रा, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय, गुढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह रौठौर को भेजा।
इस हादसे में पायलट की मौत हो गई जबकि प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। देर रात करीब 11.30 बजे उक्त प्लेन को पटना निवासी पायलट कैप्टन विमल कुमार सिन्हा (54 वर्ष) जयपुर निवासी छात्र सोनू यादव (22 वर्ष) को प्रशिक्षण दे रहे थे। उसी दौरान प्लेन उमरी गांव के समीप मंदिर के गुबंद से टकरा गया। टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलवा चारों और बिखर गया। घरों के अंदर गहरी नींद में सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए।
बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते उमरी गांव में इंद्रभान सिंह के घर के पास एक आम के पेड़ की टकराने के बाद मंदिर के गुंबद से टकराकर विमान क्रैश हो गया। प्रशिक्षु पायलट का संजय गांधी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार अगर मंदिर के गुंबद में प्लेन टकराकर नीचे नहीं गिरता तो घर में गिर जाने से हादसा और गंभीर हो सकता था।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,