प्राचीन शिव मंदिर में तीन मूर्तियां खंडित, चार पुजारियों के खिलाफ मुकदमे की तहरीर…

प्राचीन शिव मंदिर में तीन मूर्तियां खंडित, चार पुजारियों के खिलाफ मुकदमे की तहरीर…

संभल (उप्र),। संभल के बहजोई क्षेत्र में बुधवार सुबह शिव मंदिर परिसर में स्थित तीन मूर्तियां खंडित पायी गयीं। इस मामले में चार पुजारियों के खिलाफ तहरीर दी गयी है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के सादात बाड़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के बाहर मूर्तियों को खंडित किये जाने की पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पड़ताल शुरू की तो पुजारियों के दो पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की लिखित तहरीर के आधार पर चार पुजारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है की मंदिर पर नियंत्रण को लेकर इन पुजारियों के बीच पहले से ही विवाद है और यह मामला दीवानी अदालत में भी चल रहा है।

हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष कपिल दीवाना ने कहा कि प्राचीन शिव मंदिर में आज सुबह काली माता, शनि भगवान और मां दुर्गा की मूर्तियों को खंडित किया गया है, दो महीने पहले मंदिर का घंटा चोरी हो गया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…