नववर्ष पर नोएडा में नौ करोड़ रुपये की शराब बिकी…

नववर्ष पर नोएडा में नौ करोड़ रुपये की शराब बिकी…

नोएडा (उप्र),। दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में नववर्ष के मौके लोगों ने करीब नौ करोड़ रुपए की शराब पी।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में नव वर्ष के मौके पर लोगों ने नौ करोड़ रुपए की शराब पी यानी 30 और 31 दिसंबर को नौ करोड़ रूपये शराब बिकी।

उन्होंने बताया कि दिसंबर में करीब 140 करोड़ रुपए मूल्य की शराब बेची गई जिसमें 1.5 लाख कैन बीयर, 8,900 बोतल विदेशी शराब और 2.5 लाख (250 एमएल) पैक देसी शराब थी।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नव वर्ष के स्वागत के लिए यहां पर 82 लोगों ने अस्थायी लाइसेंस लिया था, जबकि 98 जगह पर पहले से शराब पिलाने की अनुमति है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…