बिरला ने हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया…
नई दिल्ली, 30 दिसंबर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री बिरला ने शुक्रवार को शोक संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है।
हीरा बा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है। दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं।”
उल्लेखनीय है कि श्रीमती हीरा बा का आज तड़के अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…