प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का सौ साल की उम्र में हुआ निधन…
सादगी के साथ गांधीनगर में हुआ अंतिम संस्कार, मोदी ने भाइयों के साथ दी मुखाग्नि…
देश भर में शोक की लहर, अंतिम संस्कार के बाद काम में जुटे मोदी…
लखनऊ/गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज तड़के 100 साल की उम्र में निधन हो गया। हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके भाइयों ने गांधीनगर के एक श्मशान घाट में उन्हें मुखाग्नि दी।
हीराबेन मोदी को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया, ‘हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2012 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया। हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं, उन्हें हीरा बा भी कहा जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
मां के अंतिम संस्कार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शमशान घाट से राजभवन रवाना हो गए, जहां वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कोलकाता में होने वाले गंगा से जुड़े एक कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। हीरा बा के अंतिम संस्कार में केवल परिवार के लोग शामिल हुए।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,