28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2…

28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2…

मुंबई, 29 दिसंबर। दक्षिण भारतीय फिल्मकार मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी। मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’ में विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी और जयम रवि की अहम भूमिका है। फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’ की रिलीज डेट का आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया गया है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने एक टीजर जारी कर घोषणा की कि ‘पोन्नियिन सेल्वन-2 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के टीजर में चियान विक्रम, जयम रवि, कार्थी और ऐश्वर्या राय की झलक दिखाई गई है। टीजर में लिखा गया है, चोल लौट आए हैं। पोन्नियिन सेल्वन-2 मणि रत्नम की पिछली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की सीक्वल है। इस फिल्म को तमिल के साथ-साथ हिंदी तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…