पेटीएम खाता हैक कर ठगी करने वाले दो दबोचे…

पेटीएम खाता हैक कर ठगी करने वाले दो दबोचे…

नई दिल्ली,। पूर्वी जिले की साइबर सेल ने पेटीएम खाते को हैक कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 27 वर्षीय गुलाम रब्बानी और 30 वर्षीय हरीश सिंह ने पेटीएम कर्मचारी बनकर गणेश नगर में एक दुकानदार से 95 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि चार नवंबर को राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने एक शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि वह गणेश नगर में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान पर दो युवक आए और खुद को पेटीएम का कर्मचारी बताया। उनका पेटीएम जांच करने के बहाने मोबाइल से एक्सेस लेकर उनका पेटीएम खाता हैक कर लिया। फिर 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और बैंक खाते का विवरण खंगाला। पता चला कि रुपये संगम विहार के रहने वाले कार्तिक नवरिया के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। पुलिस ने कार्तिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके खाते का उपयोग उसके साथी हरीश सिंह और गुलाम रब्बानी ने व्यावसायिक उद्देश्य को बताकर किया था। इसके बाद पुलिस ने हरीश और गुलाम के ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का मास्टरमाइंड प्रवीण है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…