रितेश पांडे-माही श्रीवास्तव का गाना ‘जियरा गाजर कईलू’ रिलीज…

रितेश पांडे-माही श्रीवास्तव का गाना ‘जियरा गाजर कईलू’ रिलीज…

मुंबई, 23 दिसंबर। भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रितेश पांडे और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का गाना ‘जियरा गाजर कईलू’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है।

माही जियरा गाजर कईलू गाने में रितेश पांडे की सिंगिग और माही श्रीवास्तव की अदाएं दोनों का कॉम्बिनेशन कमाल का दिख रहा है। गाने में दोनों की जोड़ी शानदार लग रही है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘जियरा गाजर कईलू’ गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसके लिरिक्स जेडी बहादुर ने लिखे हैं। वही इसका संगीत आशीष वर्मा ने दिया हिग। इसकी परिकल्पना छोटन पांडेय की है। इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। गाने की कोरियोग्राफर अनुज आर मौर्य, एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..