एसीबी ने जयपुर के प्रमुख मनोचिकित्सक को गिरफ्तार किया…

एसीबी ने जयपुर के प्रमुख मनोचिकित्सक को गिरफ्तार किया…

जयपुर, 22 दिसंबर। राजस्थान में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम ने जयपुर के प्रमुख मनोचिकित्सक डॉ. अनिल तांबी को औषधीय दवाओं की अवैध बिक्री और भंडारण में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य के औषधि विभाग के अनुसार, डॉ. तांबी को दवाओं का अवैध भंडारण व बिक्री करने वाले एक गिरोह में शामिल पाया गया था। आरोप है कि कुछ दवाओं की खरीद और बिक्री बिना उचित निगरानी व रिकॉर्ड संधारण के की जाती थी।

अधिकारियों के मुताबिक, एनसीबी की टीम ने उसे मिली जानकारी की पुष्टि के लिए पहले जयपुर में तलाशी अभियान चलाया था और फिर मामले की आगे की जांच के वास्ते अधिकारियों ने बुधवार को डॉ. तांबी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, डॉ. तांबी को मन:प्रभावी दवाओं के व्यावसायिक उपयोग से संबंधित नियमों का उल्लंघन करते पाया गया था।

औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने बताया कि औषधि विभाग ने बुधवार को विभिन्न दवा दुकानों पर तलाशी ली और पाया कि एलर्जी रोधी दवा एविल की लगभग 1400 शीशियां उचित बिलिंग के बिना बेची गईं। उन्होंने कहा कि एविल इंजेक्शन डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी ही लगाते हैं।

फाटक के मुताबिक, तांबी के आवास पर तलाशी अभियान के दौरान टीम को काउंटर पर प्रतिबंधित दवाएं बिकती मिलीं। यह भी पाया गया कि दवा की दुकानों पर दवाएं अधिकतम खुदरा मूल्य से ऊपर बेची गईं। फाटक के अनुसार, एनसीबी टीम ने दुकान पर छापा मारा और फिर पास ही डॉक्टर के घर की तलाशी ली। आरोप है कि डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मन:प्रभावी दवाएं मिली हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…