ओडिशा के तट पर डॉल्फिन की गणना शुरू…
भुवनेश्वर, 22 दिसंबर। ओडिशा के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य में डॉल्फिन की वार्षिक गणना शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार से शुरू हुए तीन दिवसीय अभियान में 100 से अधिक वन्यजीव विशेषज्ञ गणना कर रहे हैं।
चिल्का विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि डॉल्फिन की सटीक गणना के लिए हर टीम के पास दूरबीन, जीपीएस सेट, रेंजफाइंडर और डाटा रिकॉर्ड शीट है। उन्होंने बताया कि ‘ट्रांजैक्ट सर्वे मेथड’ के जरिये यह अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारियों ने पिछली गणना का जिक्र करते हुए कहा कि ओडिशा के तटीय क्षेत्र डॉल्फिन के आदर्श निवास के रूप में उभरे हैं और इनकी आबादी में 33 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल दिसंबर-जनवरी में चिल्का झील के पांच तटीय संभागो में की गई गणना में 726 डॉल्फिन देखी गई थीं।
अधिकारियों ने कहा कि पिछली गणना के दौरान क्षेत्र में डॉल्फिन की छह प्रजातियां इरावदी, बॉटलनोज, हंपबैक, स्ट्राइप्ड, फिनलेस और स्पिनर की मौजूदगी देखी गई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…