अमेरिकी संसद के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की…

अमेरिकी संसद के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की…

युद्ध शुरू होने के बाद जेलेंस्की की पहली विदेश यात्रा अमेरिका की होगी

वाशिंगटन,। रूस से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की आकस्मिक रूप से अमेरिका यात्रा पर पहुंच रहे हैं। वे अमेरिका जाकर राष्ट्रपति जो बाइडन से भेंट करने के साथ अमेरिकी संसद के विशेष सत्र को भी संबोधित करेंगे।

फरवरी में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से यूक्रेन न छोड़ने वाले जेलेंस्की की अमेरिकी यात्रा को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं। रूसी हमले से पहले 19 फरवरी को जेलेंस्की ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए यूक्रेन छोड़ा था। जेलेंस्की युद्ध शुरू होने के बाद अब पहली विदेश यात्रा करेंगे और यह यात्रा अमेरिका की होगी। वे व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलेंगे। इस दौरान जो बाइडन यूक्रेन के लिए विशेष अतिरिक्त आर्थिक सहायता की घोषणा करेंगे। साथ ही अमेरिका की ओर से यूक्रेन को एक अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली मुहैया कराने का ऐलान भी किया जाएगा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति की अमेरिका यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब रूस लगातार भारी बमबारी कर रहा है। यूक्रेन को रूसी हमले का जवाब देने के लिए हथियारों की जरूरत है। इस संबंध में जेलेंस्की व उनके प्रवक्ता की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। युद्ध शुरू होने के दस महीने बाद हो रही जेलेंस्की की विदेश यात्रा में सुरक्षा चिंताएं भी शामिल हैं। इस कारण तमाम योजनाओं में भी बदलाव किये जाने की उम्मीद है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने लोकतंत्र पर विशेष ध्यान देने के लिए अमेरिकी संसद के विशेष सत्र की जानकारी देते हुए सांसदों को पत्र लिखा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…