उत्तरी केन्या में संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में तीन लोगों की मौत…

उत्तरी केन्या में संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में तीन लोगों की मौत…

नैरोबी,। केन्या के उत्तरी हिस्से में बुधवार सुबह को अल-शबाब के चरमपंथियों के हमले में दो पुलिस अधिकारियों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उत्तर पूर्वी केन्या के पुलिस प्रमुख जॉर्ज सेडा ने एक बयान में बताया कि हायली लापस्सेट कैंप और गरीसा शहर के बीच जब ये लोग पुलिस वाहन से जा रहे थे, तब उनपर हमला किया गया।

पुलिस और चश्मदीदों के अनुसार, पहले यह वाहन सड़क पर लगाये गये एक विस्फोटक उपकरण की चपेट में आया और फिर उसपर हमलावरों ने रॉकेट से ग्रेनेड दागा।

बयान के अनुसार, इस हमले में दो अधिकारियों एवं एक आम नागरिक की मौत हो गयी। कई अन्य लोग आसपास की झाड़ियों में छिप गये और अबतक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। जिस स्थान पर यह हमला हुआ, वह स्थान सोमालिया सीमा के समीप है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…