रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी पहुंचे, बड़ी भाभी के अन्तिम संस्कार में होंगे शामिल…
वाराणसी, 19 दिसंबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बड़े भाई काशीनाथ सिंह की धर्मपत्नी का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को मोक्षतीर्थ मणिकर्णिका घाट पर होगा। बड़ी भाभी के अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रक्षामंत्री वायुसेना के विशेष विमान से जैसे ही एप्रन पर उतरे वहां पहले से मौजूद भाजपा के पदाधिकारियों ने अगवानी की। एयरपोर्ट से रक्षामंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…