कृतिका कामरा साउथ कोरियाई सीरीज सिग्नल से जुड़ीं, पहली बार बनेंगी पुलिस अधिकारी…

कृतिका कामरा साउथ कोरियाई सीरीज सिग्नल से जुड़ीं, पहली बार बनेंगी पुलिस अधिकारी…

मुंबई, 17 दिसंबर। छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री कृतिका कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपने किसी शो को लेकर चर्चा में नहीं आई हैं, बल्कि एक साउथ कोरियाई सीरीज को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उसमें वह लीड हीरोइन की भूमिका निभाने वाली हैं। इस ड्रामा सीरीज का नाम सिग्नल है, जिसके हिंदी वर्जन में कृतिका के नाम पर मोहर लग चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कृतिका को सिग्नल के हिंदी संस्करण के लिए चुना गया है और उन्होंने भी इसके लिए रजामंदी दे दी है। वह इसमें एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने वाली हैं। पहली बार वह अपने करियर में पर्दे पर पुलिस की वर्दी पहने दिखेंगी। इस चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने को लेकर कृतिका बेहद उत्साहित हैं। जल्द ही वह मुंबई में इस सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगी। सीरीज में उनके साथ धैर्य करवा और राघव जुयाल नजर आएंगे। सिग्नल एक थ्रिलर फैंटेसी सीरीज है, जो 2000 में आई फिल्म फ्रीच्ेंसी पर आधारित है। इसमें ली जी हूं और किम हे सू मुख्य भूमिका में थे। हिंदी संस्करण में कृतिका ने किम की जगह ली है। सीरीज का पहला भाग 2016 में और सिग्नल 2 2018 में दर्शकों के बीच आई थी। चोई जिन ही और पार्क जी यंग सीरीज के निर्माता हैं। यह केबल टेलीविजन के इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले कोरियाई नाटकों में से एक है। कृतिका पिछले कुछ समय से डिजिटल जगत में सक्रिय हैं। उन्हें 2019 में सीरीज फ्रेंड जोन्ड में देखा गया था। इसके बाद वह वेब सीरीज आई डोंट वॉच टीवी में दिखीं। 2021 में आई वेब सीरीज तांडव में कृतिका ने सना मिर की भूमिका निभाई। अमेजन प्राइम वीडियो पर आई टीवी सीरीज हश हश से उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी। इसके अलावा 2022 में आई वेब सीरीज कौन बनेगी शिखरावती में भी कृतिका के काम को काफी सराहा गया। कृतिका इन दिनों अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ शूटिंग में व्यस्त हैं। दरअसल, दोनों नेटफ्लिक्स के शो फॉर योर आईज ओन्ली के लिए साथ आए हैं। स्कैम 1992 के लेखक सुमित पुरोहित ने इसकी कहानी लिखी है और बॉम्बे फेबल्स मोशन पिक्चर के बैनर तले इसे बनाया जा रहा है। इसे तीन अलग-अलग देशों में शूट किया जा रहा है। हाल ही में कृतिका और प्रतीक ने इसकी शूटिंग शुरू की है। कृतिका धारावाहिक ये है मोहब्बत में आरोही के किरदार के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा धारावाहिक कुछ तो लोग कहेंगे में उन्होंने डॉ निधि की भूमिका से भी खूब वाहवाही लूटी। 2018 में उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मित्रों से बॉलीवुड में कदम रखा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…