नोएडा में मुठभेड़ के बाद तीन वाहन चोर गिरफ्तार…
नोएडा (उप्र), 16 दिसंबर। नोएडा पुलिस और वाहन चोरी रोकथाम टीम ने संयुक्त कार्रवाई में तीन वाहन चोरों को बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक वर्मा ने बताया कि वाहन चोरी रोकथाम टीम और बीटा-2 थाने की पुलिस परी चौक के पास एक सूचना के आधार पर जांच कर रही थी, तभी अल्फा गोल चक्कर की तरफ से बगैर नंबर प्लेट की एक कार आती हुई दिखाई दी। शक होने पर पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन कार आगे बढ़ गई।
उन्होंने बताया कि होंडा चौक के पास पुलिस ने कार को घेर लिया। खुद को घिरा देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से इटावा जिले का निवासी अभिजीत और मैनपुरी जिला के जलालपुर गांव का निवासी संदीप नागर घायल हो गया। वहीं, मौके से भागे तीसरे आरोपी इटावा निवासी अमरदीप को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से तीन देसी तमंचे, कारतूस तथा चोरी की कार बरामद हुई है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि बदमाश राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…