सेल्फी से सामने आया अक्षय कुमार का नया लुक….

सेल्फी से सामने आया अक्षय कुमार का नया लुक….

मुंबई, 16 दिसंबर। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अक्षय ने अपने लुक की झलक दिखाते हुए फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में अभिनेता रंग-बिरंगे फॉक्स फर कोट में पोज देते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने यह तस्वीर साझा करते हुए फिल्म और अपने मंत्र के बारे में जानकारी दी है।अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, आज के लिए मेरा मंत्र – गर्मी, नमी और फॉक्स फर…सब चलेगा, बस काम कर, काम कर। फिल्म सेल्फी के लिए मस्त नए गाने की शूटिंग कर रहा हूं। आप सभी से 24 फरवरी को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी। अभिनेता की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं। वरुण धवन ने लिखा, मस्त दिख रहे हो सर। वहीं सनी सिंह ने दिल वाले इमोजी बनाए। फिल्म सेल्फी में अक्षय के साथ इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा जैसे सेलेब्स मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। राज मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पहली बार अक्षय और इमरान की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। बता दें कि यह फिल्म साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमार और सूरज वेंजारामूडु ने अभिनय किया था। साल 2022 में अक्षय की पांच फिल्मों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। इनमें से चार फिल्में सिनेमाघरों में और एक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्में- सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन और राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली फिल्म कठपुतली दर्शकों को पसंद आई। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूर सिंह और सरगुन मेहता थे। सेल्फी के अलावा अगले साल अक्षय की कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। अक्षय, महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे। अभिनेता, टाइगर श्रॉफ और गोरखा के साथ बड़े मियां छोटे मियां में भी दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा अक्षय, ओह माय गॉड 2 को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि फिल्म में अक्षय भगवान शंकर का किरदार निभाने वाले हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…