पठान के लिए शाहरुख ने वसूली इतनी मोटी रकम, जॉन से भी कम है दीपिका की फीस…
मुंबई, 16 दिसंबर। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान साल 2023 में तीन फिल्मों से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं। जिसकी शुरूआत फिल्म पठान से करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ था। जिसमें दीपिका पादुकोण ने अपनी अदाओं से जलवा बिखेरा। हालांकि गाने को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। लेकिन इस फिल्म को करने के लिए सभी कलाकारों ने तगड़ी फीस ली है।फिल्म पठान से शाहरुख खान ने लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए एक्टर ने अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखा है। फिल्म के एक्टर ने जीन जान से मेहनत की है। अब जब मेहनत की है तो, किंग खान फीस भी डबल ही लेंगे। जी हां अगर बाकी कलाकारों से तुलना करें तो सबसे ज्यादा शाहरुख खान ने फीस चार्ज की है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता ने पठान के लिए 100 करोड़ रुपये लिए हैं।फिल्म पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त आन स्क्रीन कैमिस्ट्री दिखाई देगी। फैंस इस जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ देखने को मिलेगी। फिल्म के पहले गाने बेशर्म रंग में दोनों की सिजलिंग कैमिस्ट्री देख फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।इसके अलावा पठान में जॉन अब्राहम भी अपने एक्शन अवतार से एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, दीपिका से भी ज्यादा जॉन अब्राहम ने पठान के लिए फीस चार्ज की है। जी हां एक्टर ने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।वहीं इस फिल्म में डिंपल कपाडिय़ा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। लेकिन अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई कि, एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज की है। सुपरस्टार सलमान खान ने इस मूवी में स्पेशल अपीयरेंस दिया है। जिसकी चर्चा जोरों पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाईजान ने फिल्म में कैमियो के लिए एक भी पैसा नहीं लिया।बता दें कि, 25 जनवरी 2023 को पठान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म हिंदी के अलावा, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की जाएगी। ये फिल्म 250 करोड़ के बजट में तैयार की गई है। फिल्म को लेकर चारों ओर जबरदस्त बज बना हुआ है। अब देखना होगा कि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस धमाल मचा पाएगी या नहीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…