निवेश: अर्जेंटीना की चॉकलेट का स्वाद चखेगा यूपी…

निवेश: अर्जेंटीना की चॉकलेट का स्वाद चखेगा यूपी…

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एशिया पेसिफिक के प्रतिनिधियों से की मुलाकात…

लखनऊ,। आने वाले दिनों में यदि विदेशी निवेश से जुडेÞ समझौते जमीनी स्तर पर क्रियान्वित होने शुरू हुए तो अर्जेंटीना की बनी चॉकलेट का स्वाद का लुत्फ यूपी वाले उठायेंगे। दरअसल, 2023 अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अर्जेंटीना में उद्यमियों एवं व्यावसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। अर्जेंटीना चेंबर आॅफ कॉमर्स फॉर एशिया पेसिफिक के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में व्यापार की असीम संभावनाएं हैं। उद्यमियों से मुलाकात करते हुए समिट में आने का निमंत्रण दिया और विभिन्न सेक्टरों में निवेश के मुद्दों पर चर्चा की।

डिप्टी सीएम ने वहां के प्रमुख चॉकलेट निर्माणकर्ताओं से खुलकर वाद-संवाद किया और उत्तर प्रदेश की वृहद आबादी को ध्यान में रखते हुए उन्हें फूड सेक्टर में निवेश करने का आमंत्रण दिया। इसके तहत सौ देशों में कारोबार व 45 देशों में खाद्य उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों का संचालन कर रही लैटिन अमेरिकी कंपनी आर्कोर के प्रतिनिधियों से यूपी में निवेश को लेकर चर्चा की। डिप्टी सीएम ने बताया कि निवेश का ब्लूप्रिंट तैयार हो गया है और आगे कार्य योजना पर काम किया जायेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…