उप्र: बदायूं में सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत…
बदायूं, 14 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर भटपुरा गांव के पास एक ट्रक के एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की है जब भटपुरा गांव के पास एक ट्रक ने पीछे से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि इस हादसे में कुंवर गांव थाना क्षेत्र के निवासी ज्ञानी (32) और उसकी पड़ोसन कुसुम (38) की मौत हो गयी, जबकि कुसुम का 10 वर्षीय बेटा देवेश बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…