चतरा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को फूंका…
चतरा (झारखंड), 13 दिसंबर। झारखंड के चतरा में 20 नक्सलियों ने सोमवार देररात सड़क निर्माण में लगी कई गाड़ियों को फूंक दिया। यह वारदात सदर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चतरा-लावालौंग सीमा पर स्थित बरैनी पंचायत के करमाही जंगल में हुई है।
इस जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने वर्णवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी की दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। वर्णवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी यहां सड़क बनवा रही है। यह गाड़ियां लुटु-तिलैया सड़क निर्माण कार्य में लगी थीं।
इस घटना से कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर और कर्मी दहशत में हैं। ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी है। एक पुलिस अधिकारी ने नक्सली वारदात में फिलहाल एक जेसीबी को आग के हवाले करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी वहां पहुंचने के बाद ही मिल सकेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…