नामजदों पीटकर कपडे फाडे धमकी देकर भागे…
सासनी,। गांव अजरोई में नामजदों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाईलगा दी और उसके कपडे फाड दिए। झगडे के दौरान ग्रामीणों को आता देखकर नामजद फटे कपडे लेकर भाग गये। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में दी है।
गुरूवार को अपनी शिकायत करते हुए गांव अजरोई निवासी हेमंत चैधरी ने कहा है कि उसके खेत पर जाने का रास्ता वर्तमान ग्राम प्रधान के आवास के सामने होकर है, दिनांक छह दिसंबर को शाम करीब पांच बजे नामजदों ने उसे पकड लिया और घात लगाकर जान से मारने की नीयत से ईंट पत्थरों तथा लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया, मारपीट के दौरान पीडित के कपडे फट गये। इस दौरान मची चीख पुकार सुनकर ग्रामीण आ गये, ग्रामीणों को आते देख नामजद जान से मारने की धमकी देकर भाग जाने में कामायाब हो गये। पीडित ने अपने ही गांव के चार लोगों को नामजद किया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…