दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को मार-पीट कर घर से निकाला…
फर्रुखाबाद, 09 दिसंबर। थाना कायमगंज क्षेत्र से नवविवाहिता को दहेज लोभियों ने मारपीट घर से निकाल दिया। थाना नवाबगंज के गांव बांसमई निवासी कप्तान सिंह की बेटी ममता ने कोतवाली कायमगंज पुलिस को तहरीर देकर अपनी पीड़ा बताते हुए कहा है कि उसके पिता ने कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के गांव ज्योना निवासी विमलेश उर्फ विक्रांत पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर के साथ उसकी शादी 30 अप्रैल 2021 को लाखों रुपए खर्च करके हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी। पीड़िता का कहना है कि उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार घरेलू सामान तथा जेवरात भी दहेज में दिए थे। शादी होने के बाद जब वह ससुराल गई तो पति विमलेश, चचिया ससुर बाबूराम, चचेरा देवर बबलू, सास कुसमा और चंदन आदि अतिरिक्त दहेज की मांग कर, उसे शारीरिक तथा मानसिक प्रताड़ना देकर परेशान करने लगे। काफी समझाने-बुझाने पर भी यह लोग नहीं माने और इन लोगों ने उसे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। ऐसी स्थिति में , वह अपने पिता के घर किसी तरह आई। इसके बाद भी ससुरालीजनों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन ये लोग नहीं माने ।पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498 ए, 323 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 व 4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करने का पीड़िता को आश्वासन दिया। एएसपी अजयपाल ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…