सब इंस्पेक्टर को बाइक सवार युवकों ने पीटा…
नई दिल्ली,। उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में बाइक सवार युवकों ने एक सब इंस्पेक्टर समेत दो की पिटाई कर दी। सब इंस्पेक्टर ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आरोपी मोबाइल छीनने लगे। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल सब इंस्पेक्टर 29 वर्षीय सरताज खान और उनके जानकार 40 वर्षीय शकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पीड़ित सरताज परिवार के साथ न्यू मुस्तफाबाद इलाके में रहते हैं। वह दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और ज्योति नगर थाने में तैनात हैं। सरताज परिवार के साथ लोनी में एक जानकार के यहां कार्यक्रम में गए थे। रात करीब 8 बजे परिवार को घर छोड़कर ड्यूटी के लिए निकले। उनके साथ उनके जानकार शकील थे, जो गाड़ी चला रहे थे। जब वह खजूरी खास में ज्ञानी मार्किट के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे युवकों ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। उन्होंने विरोध किया तो फोन कर कुछ लोगों को बुला लिया और शकील की पिटाई करने लगे। बीच-बचाव करने पर उनकी भी पिटाई करने लगे। वह वर्दी में थे, इसके बावजूद भी वे नहीं रुके। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी और उनका वीडियो बनाने के लिए मोबाइल निकाला। आरोपियों ने उनका मोबाइल झपटने का प्रयास किया और मोबाइल बंद नहीं करने पर मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने मोबाइल को रख लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…