सब्जी का ठेला चुरा रहे युवक की पिटाई…

सब्जी का ठेला चुरा रहे युवक की पिटाई…

मोदीनगर,। नगर की फफराना बस्ती में गुरुवार सुबह सब्जी का ठेला चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। फफराना बस्ती निवासी सेंसरपाल सिंह ठेले पर सब्जी बेचते हैं। गुरुवार सुबह एक युवक आया और ठेला चोरी करके भाग रहा था। इसी बीच वह घर से बाहर आ गए और ठेला ले जा रहे युवक को आवाज लगाई। जब वह नहीं रुका तो उन्होने शोर मचा दिया। इसके बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…