मुंबई के आर्थर रोड कारागार से मादक पदार्थ बरामद…
मुंबई, 07 दिसंबर। मुंबई के आर्थर रोड कारागार से चरस और मादक पदार्थ की गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कारागार की कोठरी संख्या-11 के पास से 30 नवंबर को एक थैली में 134 ग्राम चरस और मादक पदार्थ की छह गोलियां बरामद हुईं थी। कोठरी संख्या-11 में संवेदनशील मामलों के विचाराधीन कैदी बंद हैं।
जेल के एक कॉन्स्टेबल ने मादक पदार्थ वहां पड़े देखे थे। पुलिस को संदेह है कि किसी ने परिसर के बाहर से यह थैली अंदर फेंकी। अधिकारी ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…