ग्लोबल मार्केट में सुस्ती, नैस्डेक 2 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ…
नई दिल्ली, 07 दिसंबर। ग्लोबल मार्केट से एक बार फिर सुस्त संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी बाजार में मंदी की आशंका की वजह से दबाव बना हुआ है। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट का रुख बना रहा। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र में गिरावट के साथ ही बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी ज्यादातर इंडेक्स कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र में एक बार फिर मंदी की आशंका ने शेयर बाजारों को हिला कर रख दिया। नैस्डेक 225.05 अंक यानी 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,014.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,941.26 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। वहीं डाओ जोंस 350.76 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 35,596.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 68 प्रतिशत शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
बताया जा रहा है कि मंदी की आशंका की वजह से मॉर्गन स्टेनली बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रहा है। कंपनी के प्रवक्ता ने छंटनी की बात की पुष्टि भी कर दी है। इसी तरह गोल्डमैन सैक्स ने भी कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का ऐलान किया है। इसके अलावा बैंक ऑफ अमेरिका ने भी नौकरी देने की रफ्तार में कमी लाने की बात कही है। हालांकि बैंक के प्रवक्ता ने साफ किया है कि फिलहाल किसी भी तरह की छंटनी नहीं की जाएगी, लेकिन नई नौकरी देने की गति को धीमा किया जाएगा।
यूरोपीय बाजारों में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार दबाव की स्थिति बनी रही। पूरे सत्र के कारोबार में एफटीएसई इंडेक्स 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,521.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,687.79 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। जबकि डीएएक्स इंडेक्स 0.72 प्रतिशत टूटकर 104.42 अंक की गिरावट के साथ 14,343.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में भी आज सुबह से ही कमजोरी का रुख बना हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स के अलावा एशियाई बाजार के ज्यादातर इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,741 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निक्केई इंडेक्स 154.60 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 27,731.27 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की नरमी के साथ 3,248.48 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.39 प्रतिशत टूटकर 14,670.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कोस्पी इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,386.92 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,631.22 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.07 प्रतिशत गिरावट के साथ 6,818.70 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.40 प्रतिशत की नरमी के साथ 3,199.69 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
एशियाई बाजारों में आज अभी तक के कारोबार में सिर्फ हैंग सेंग इंडेक्स में मामूली तेजी का रुख बना हुआ दिख रहा है। फिलहाल ये इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,462.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…