मीजल्स – रूबेला सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए चलेगा टीकाकरणअभियान…
शून्य से पाँच साल तक के बच्चों के लिए चलेगा यह अभियान…
जनवरी, फरवरी और मार्च में चलेगा विशेष टीकाकरण पखवारा…
17 दिसंबर तक किया जाना है पाँच साल तक के बच्चों का सर्वेक्षण…
रायबरेली, 6 दिसंबर 2022 मीजल्स(खसरा) एवं रूबेला(एमआर) के उन्मूलन तथा नियमित टीकाकरण में गुणात्मक सुधार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए शून्य से पाँच सालतक के बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण पखवारा चलाया जाएगा | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने दी | उन्होंने बताया कि विशेष टीकाकरण पखवारा तीन चरणों में जनवरी, फरवरी और मार्च माह में चलेगा |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार बच्चों में एमआर सहित अन्यसभी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है | पखवारे में पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को एमआर की दो डोज एवं किसी भी वैक्सीन से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा | इसी क्रम में शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों का सर्वेक्षण छह दिसंबर से शुरू हुआ है जो कि 17 दिसंबर तक चलेगा |
इस पखवारे के आयोजन का उद्देश्य एमआर उन्मूलन के लिए एमआर वैक्सीन की अतिरिक्त डोज दिया जाना है| इसके अलावा जो बच्चे टीकाकरण से छूटे हैं उनका टीकाकरण किया जाना हैऔर जिन बच्चों का टीकाकरण अधूरा है उनका टीकाकरण करना है|
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि इस पखवारे में ईंट भट्ठों,घुमंतू परिवारों, निर्माणाधीन स्थलों, मलिन बस्तियों औरकम टीकाकरण कवरेज वाले क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जाएगा | इसके साथ ही उन क्षेत्रों पर भी जोर दिया जाएगा जहां एएनएम की नियुक्ति नहीं है, एएनएम लंबी छुट्टी पर हैं, छोटे पुरवा और गाँव जहां टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं होते हैं |
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी. एस.अस्थाना ने बताया कि टीबी, पोलियो, हेपेटाईटिस बी, काली खांसी, गलघोंटू, मीजल्स, खसरा, टिटेनस, मस्तिष्क ज्वर, निमोनिया, और डायरिया से बचाव के लिए बीसीजी, ओपीवी, हेपेटाइटीस बी, मीजल्स, जेई, पीसीवी, पेन्टावेलेंट और रोटा वायरस का टीका लगाया जाता है |
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…