यूपी विधानसभा में 33 हजार 769 करोड़ रूपये का अनुपूरक बजट पेश…
लखनऊ, 05 दिसंबर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के सोमवार को शुरू हुये शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये 33 हजार 769 करोड़ रूपये का अनुपूरक बजट पेश किया।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में अनुपूरक अनुदानो की मांग सदन के पटल पर रखी वहीं विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। अनुपूरक बजट में निजी निवेश के प्रोत्साहन के लिये औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को आठ हजार करोड़ रूपये के आवंटन का प्रस्ताव है जबकि 899 करोड़ रूपये का प्रावधान स्मार्ट सिटी मिशन के लिये किया गया है वहीं एक हजार करोड़ रूपये राज्य सड़क निधि के अन्तर्गत सड़कों के निर्माण में खर्च किये जायेंगे। यूपी को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने की कवायद में अलग साल लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिये 296.56 करोड़ रूपये का इंतजाम किये गये है जबकि 100 करोड़ रूपये का प्रावधान इन्क्यूबेटर्स को बढावा देने तथा स्टार्टअप को संगठित करने के लिये है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक अनुदानो काे सदन के पटल पर रखते हुये कहा कि प्रस्तावित अनुपूरक मांग 3378954.67 लाख रूपये हैं, जिसमें राजस्व लेखा 1375684.28 लाख रूपये तथा पूंजी लेखा 2001270.39 लाख रूपये है।
सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के निधन को देश व प्रदेश की बड़ी क्षति बताया। अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें बजट को मंजूरी दे दी गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…