मनोज वाजपेयी ने कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म की शूटिंग पूरी की…
मुंबई, 05 दिसंबर। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने अपनी आने वाली कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। मनोज बाजपेयी कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। मनोज वाजपेयी ने अपनी आने वाली कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है। मनोज बाजपेयी ने अपने इस कोर्ट रूम ड्रामा प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी होने की जानकारी इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा कर दी है, जिसमें वह एक वकील की तरह कोर्ट में खड़े होकर अपनी दलीलें देते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर मनोज वाजपेयी ने लिखा, और इस शूटिंग को खत्म कर लिया है। इस कोर्ट ड्रामा फीचर फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है और इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और भानुशाली स्टूडियो द्वारा किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…