मिर्जापुर 3 की शूटिंग पूरी होने पर भावुक हुये अली फजल…
मुंबई, 05 दिसंबर। बॉलीवुड अभिनेता अली फजल अपनी आने वाली फिल्म मिर्जापुर 3 की शूटिंग पूरी होने पर भावुक हो गये। अली फजल ने मिर्जापुर 3 की पूरी टीम के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर जानकारी दी है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अली फजल ने इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि इस सीजन का सफर उनके लिए बहुत अलग और शानदार रहा है।
अली फजल ने लिखा, “ये मैसेज मेरी सबसे प्यारी टीम के लिए है। मिर्जापुर की दुनिया में आपके द्वारा लाए गए प्यार और कड़ी मेहनत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मिर्जापुर सीजन 3 का सफर मेरे लिए बहुत अलग और शानदार रहा है। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं और गुड्डू पंडित उन सेट्स पर काम करने वाले व्यक्ति से प्रेरणा हासिल करते हैं।’
अली फजल ने लिखा, ‘यह इस सीरीज के बाकी दो सीजन का एक्सपीरियंस भी मेरे लिए कुछ ऐसा ही था। हो सकता है कि आपको इसका एहसास न हो, लेकिन आप सभी ने मेरी इस तरह से बहुत मदद की है, जिसे मैं लिख नहीं सकता। ये मेरे को-एक्टर्स के लिए- आप जानते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं और आपको पता होना चाहिए कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। अंत में मैं अमेज़न और एक्सेल को धन्यवाद कहना चाहता हूं।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…