लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 319 अंक लुढ़का…
नई दिल्ली, 05 दिसंबर। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 62865 के स्तर पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 18719 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
फिलहाल शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 318.90 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 62,549.60 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 71.60 अंक यानी 0.38 फीसदी लुढ़क कर 18,624.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, पावर ग्रिड, टाइटन, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट है। हालांकि टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, विप्रो और बजाज फाइनेंस में तेजी का रुख है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 415.69 अंक यानी 0.66 फीसदी गिरकर 62,868.50 के स्तर पर और निफ्टी 116.40 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 18,696.10 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…