खड़गे-राहुल की गुजरात के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील…
नई दिल्ली, 05 दिसंबर। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे तथा पार्टी की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है।
कांग्रेस नेताओं ने गुजरात के युवाओं, महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों से मतदान में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट दें और पार्टी के सत्ता में आने पर सभी वादे पूरे किए जाएंगे।
श्री गांधी ने कहा “युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे। गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें। अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाएं। ”
श्री खडगे ने कहा, “गुजरात के हर नागरिक से विनम्र आग्रह है कि इस परिवर्तन उत्सव में ज़रूर भाग लें। आज मतदान अवश्य करें। पहली बार वोट डाल रहे हमारे युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…