अमेरिकी सांसद के पूर्व सहयोगी को ग्यारह साल की सजा…
वाशिंगटन, 02 दिसंबर। अमेरिकी सांसद मैट गेट्ज़ के पूर्व सहयोगी जोएल ग्रीनबर्ग को कई आरोपों में 11 वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई है। एबीसी न्यूज ने यह जानकारी दी है।
गुरुवार को रिपोर्ट में कहा गया कि ग्रीनबर्न को तार धोखाधड़ी, पहचान की चोरी तथा एक नाबालिग की यौन तस्करी के लिए सरकारी अधिकारी को रिश्वत देने की साजिश में दोषी पाये जाने के बाद सजा सुनाई गई है।
यह मामला वर्ष 2021 में राष्ट्रीय समाचार बन गया जब मीडिया ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या श्री गेट्ज़ ने नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाए थे जिससे ग्रीनबर्ग ने उसे मिलवाया था।
अमेरिकी कॉर्पोरेट मीडिया ने बताया कि न्यायाधीश ग्रेगरी प्रेस्नेल ने कहा कि ग्रीनबर्ग ने सरकार को पर्याप्त सहयोग प्रदान किया है।
श्री गेट्ज ने दृढ़ता से और सार्वजनिक रूप से अपनी बेगुनाही बरकरार रखी है और किसी भी तरह के गलत काम के आरोपों का खंडन किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…