ओडिशा में खड़े ट्रक से कार की टक्कर में चार की मौत…

ओडिशा में खड़े ट्रक से कार की टक्कर में चार की मौत…

भुवनेश्वर, 01 दिसंबर। ओडिशा के खुर्दा जिले में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिसमें कार में सवार दो महिलाओं सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दुर्घटना दिन के समय बड़ापोखरी इलाके में हुई। हादसे का शिकार हुए लोग पुरी से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जा रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों की उम्र 25-35 साल के बीच थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…