युवती को ब्लैकमेल कर ठगे तीन लाख, जांच में जुटी पुलिस…
नई दिल्ली,। सीमापुरी में रहने वाली एक युवती को चाइनीज एप से दो हजार रुपये का लोन लेने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। एप से जुड़े लोगों ने युवती को ब्लैकमेल कर उससे तीन लाख रुपये वसूल लिए। पीड़िता की शिकायत पर शाहदरा जिले के साइबर सेल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। बैंक खातों की जांच कर ठगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पीड़िता अपने परिवार के साथ सीमापुरी क्षेत्र में रहती है। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उन्हें कुछ रुपयों की जरूरत थी। उन्होंने स्माल क्रेडिट लोन नाम के एप से पांच हजार रुपये का लोन के लिए आवेदन किया, अपने कागजात की कापी भी लगाई। लेकिन उन्हें दो हजार रुपये का लोन दिया गया, 90 दिन के अंदर लोन की पूरी राशि लौटाने का समय दिया गया। लोन लेने के कुछ ही दिनों बाद उन्हें अलग-अलग अज्ञात नंबर से एप से जुड़े लोगों ने लोन की राशि चुकाने के लिए धमकी भरे काल आने लगे, पीड़िता ने लोन की पूरी राशि चुका दी। आरोप है कि आरोपित उन्हें धमकी दी कि उनके पास उसकी फोटो है, जिसके साथ छेड़छाड़ कर उसे अश्लील वीडियो बनाकर उनके परिवार के सदस्यों व दाेस्तों को भेज देंगे। युवती बुरी तरह से डर गई और ठगों को करीब तीन महीने के अंदर तीन लाख रुपये दे दिए। इतनी रकम देने के बाद भी ठग उससे रकम ऐंठने के लिए काल करते रहे, परेशान होकर युवती ने पुलिस में प्राथमिकी करवाई
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…