महाविद्यालय की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में प्रकरण दर्ज…
खरगोन, 30 नवंबर। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की बलवाड़ा थाना पुलिस ने एक महाविद्यालयीन छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में आज प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा की शिकायत पर उसकी सहेली के भाई त्रिलोक शितोले के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी गई है। शिकायत के अनुसार कल जब वह बड़वाह स्थित शासकीय महाविद्यालय से अपने घर लौट रही थी, तब आरोपी ने उसे अपनी बहन के बारे में कुछ जानकारी लेने की बात कहते हुए दुपहिया वाहन पर बिठा लिया। इसके बाद वह उसे जबरन चिड़िया भड़क के जंगल में ले गया और कथित तौर पर दुष्कर्म कर छोड़ कर भाग गया। वह किसी तरह लिफ्ट लेकर पहुंची और अपने मित्रों की सलाह पर उसने प्रकरण दर्ज कराया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…