झारखंड के कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली में के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की…

झारखंड के कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली में के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की…

रांची, 30 नवंबर। झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर नेता विधायक दल आलमगीर आलम झारखण्ड सरकार में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और विधायक प्रदीप यादव ने इंदौर में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के पश्चात झारखण्ड वापसी के क्रम में आज दिल्ली पहुंच कर अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाकात कर झारखण्ड के राजनीतिक घटनाक्रम एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संगठन महासचिव को प्रदेश में बारह जिलों में अब तक आयोजित हुए भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रदेश में प्रखंडवार प्रदेश प्रतिनिधियों के उपस्थिति में प्रखंड एवं मंडल समितियों के सशक्तिकरण के साथ साथ डिजिटल सदस्यता अभियान के माध्यम से वार्ड पंचायत एवं बूथ स्तर पर लोगों को कॉंग्रेस की विचारधारा से जोड़ते हुए मार्ग निर्धारण कर सिलसिलेवार तरीके से भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के मौजूदगी में सभी नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधियों का सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया साथ ही साथ उन्हें अपने दायित्व एवं कर्तव्यों के पालन का प्रशिक्षण भी दिया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…