शहडोल के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बस पलटी, एक की मौत 32 घायल…

शहडोल के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बस पलटी, एक की मौत 32 घायल…

कटनी, 15 नवंबर। मध्यप्रदेश के कटनी जिले उमरिया पान थाना क्षेत्र में आज शहडोल के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रही लोगों से भरी एक बस पलट गयी, जिससे उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गयी और 32 अन्य यात्री घायल हो गए, जिनमें से 12 गंभीर घायलों को जबलपुर रैफर किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहडोल में होने वाले गौरव दिवस कार्यक्रम के लिए नागरिकों को जबलपुर प्रशासन की तरफ से कंजई बुढ़ागर से भेजा गया। सुबह उमरियापान थाना क्षेत्र के सिहोरा रोड पर पकरिया गांव के पास एक मोड़ पर बस बेकाबू होकर पलट गयी। दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी और बस सवार 32 यात्री घायल हो गए, जिनमें 12 को गंभीर हालत में जबलपुर रैफर कर दिया गया। वहीं, शेष घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…