पंजीकरण खत्म, अब कॉलेजों में 17 तक होंगे प्रवेश…

पंजीकरण खत्म, अब कॉलेजों में 17 तक होंगे प्रवेश…

विश्वविद्यालय ने पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स के लिए खोला था पोर्टल

नोएडा,। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में पीजी, एलएलबी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश को रिक्त सीटों पर छात्रों के पास 17 नवंबर तक का मौका है। पहले से पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित जबकि नए पंजीकृत छात्र 14 नवंबर तक ब्लैंक ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए किसी भी कॉलेज एवं कोर्स में अर्हता के अनुसार जमा करा सकते हैं। कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से 15-17 नवंबर तक मेरिट तैयार करते हुए प्रवेश करेंगे। सरकारी कॉलेजों में पीजी की काफी सीटें खाली पड़ी है।

विश्वविद्यालय ने प्रवेश को रिक्त सीटों पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 13 नवंबर तक प्रवेश पोर्टल खोला था। सोमवार को काफी छात्रों ने कॉलेजों में ऑफर लेटर भी जमा कराए। अब कॉलेजों में तीन दिनों तक प्रवेश प्रक्रिया होगी। कॉलेज अपने स्तर से मेरिट सूची तैयार कर प्रवेश करेंगे। जिले में विश्वविद्यालय के दो सरकारी समेत करीब 12 कॉलेज है। कुल कॉलेजों में 2065 सीटें है, इनमें 802 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। जबकि नोएडा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और कुमारी मायावती बालिका डिग्री कॉलेज में कुल 640 सीटें हैं। इनपर 251 में दाखिले हुए है। खाली करीब 389 सीटों में सबसे ज्यादा एमए कोर्स की अकाल पड़ा है। शिक्षकों के अनुसार 15 नवंबर से दाखिले बढ़ने की उम्मीद है। केंद्रीय विश्वविद्यालय का परिणाम जारी होने के बाद काफी छात्र एडमिशन के लिए पहुंचेगे। ऐसे में इनके पास सरकारी कॉलेजों में रिक्त पड़ी सीटों पर दाखिला पाने का अंतिम मौका है। सेक्टर-39 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार से गुरुवार तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी। ज्यादा से ज्यादा छात्रों के दाखिले का प्रयास किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…