कंपनी से नकदी व सामान चोरी कर नौकर फरार…
नोएडा,। सेक्टर-2 स्थित एक कंपनी में चोरी होने का मामला सामने आया है। गाजियाबाद खोड़ा निवासी सुपर सिंह ने बताया कि वह सेक्टर-2 स्थित कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि 8 नवंबर को वह अपने घर से कंपनी गया था। जहां करीब सुबह 9 बजे उन्हें कार्यालय के कई दरवाजे व एक छोटी तिजोरी, जिसमें करीब 60 हजार रुपये थे गायब मिले। आरोप है कि कंपनी का नौकर टिंपू तिवारी निवासी फर्रुखाबाद चोरी कर भाग गया है। उसे नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर नौकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…