सबजूनियर ट्रायल में जूडो के 12 खिलाड़ियों का चयन…

सबजूनियर ट्रायल में जूडो के 12 खिलाड़ियों का चयन…

गाजियाबाद,। राज्य स्तरीय सबजूनियर बालक और बालिका जूडो प्रतियोगिता के जिला स्तरीय ट्रायल में जिले के 12 खिलाड़यों का चयन हुआ है। जिला स्तरीय ट्रायल में कुल 46 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। राज्य स्तरीय सबजूनियर बालक और बालिका जूडो प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल विभाग एवं उत्तर प्रदेश खेल संघ द्वारा कराई गई। जूडो सबजूनियर बालक वर्ग के 35 किलोभार में आर्यन तिवारी, 35 किलोभार में रंजन कुमार, 40 किलोभार में गौरव, 50 किलोभार में नमन, 55 किलोभार में हर्ष सिंह, 60 किलोभार में पुनित अधाना, 66 किलोभार में निर्मल तेवतिया का चयन हुआ है। वहीं जूडो सबजूनियर बालिका वर्ग के 36 किलोभार में वंदिता, 40 किलोग्राम में प्रतिमा, 44 किलोभार में कनिष्का, 48 किलोभार में यशस्वी त्यागी, 52 किलोभार में गुंजन का चयन हुआ है। जिला उपक्रीड़ाधिकारी पूनम विश्नोई ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर मंडल स्तरीय ट्रायल के लिए रवाना किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…