“व्यापारी मंगल दिवस” में कई सालों पुराना भोपाल हाउस किराया प्रकरण का हुआ निपटारा…
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में महापौर ने भोपाल हाउस के व्यापारियों का पुरानी दर से किराया जमा करने का निर्देश दिया…
व्यापारी नेता संजय गुप्ता की मौजूदगी में भोपाल हाउस के व्यापारियों ने ₹26208/- की पहली चेक भी महापौर को सौंपी…
हलवासिया मार्केट के व्यापारियों के हाउस टैक्स को सही कराने का हुआ आदेश…
अमीनाबाद के व्यापारी सुधीर केसरवानी की नाम संशोधन की समस्या का भी हुआ समाधान…
व्यापारी मंगल दिवस में महापौर ने भूतनाथ मार्केट में पिंक टॉयलेट के लिए भी निर्देश दिये…
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया को पुष्प गुच्छ भेंट कर व्यापारी मंगल दिवस आयोजित करने की बधाई दी…
12 नवंबर,लखनऊ ,लालबाग नगर निगम में पहला व्यापारी मंगल दिवस आयोजित हुआ जिसमें महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह ,अपर नगर आयुक्त गण एवं सभी जोनल अधिकारी और टैक्स ऑफिसर मौजूद रहे इस मौके पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी के विभिन्न बाजारों के व्यापारी भी भारी संख्या में अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे
प्रथम “व्यापारी मंगल दिवस” के आयोजन पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी
“व्यापारी मंगल दिवस” के अवसर पर आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने महापौर से उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद नगर निगम द्वारा पुरानी दर से भोपाल हाउस के किरायेदारों का किराया ना जमा करने का विषय रखा महापौर एवं नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को व्यापारियों का किराया तत्काल जमा करने के निर्देश दिए
व्यापारी नेता संजय गुप्ता की मौजूदगी में भोपाल हाउस के व्यापारी संचित गर्ग द्वारा व्यापारी मंगल दिवस में भुगतान का पहला चेक रुपए 26208/- महापौर को सौंपा
भोपाल हाउस के अन्य व्यापारी भी सोमवार को किराया जमा करेंगे हलवासिया मार्केट के महेश सावलनी ने हलवासिया मार्केट के व्यापारियों के गलत बिल आने की समस्या रखी
महा महापौर ने हलवासिया मार्केट के व्यापारियों के बिल सही किए जाने का भी निर्देश दिया तथा व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने भूतनाथ मार्केट में पिंक टॉयलेट बनाए जाने का पत्र भी महापौर को दिया
महापौर ने भूतनाथ में पिंक टॉयलेट बनाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल , जूते वाली गली, अमीनाबाद के पदाधिकारी सुधीर केसरवानी ने हाउस टैक्स बिल में गलत नाम चढ़ने की शिकायत की समस्या का समाधान करते हुए महापौर ने नाम संसोधन हेतु निर्देश दिए
व्यापारी मंगल दिवस में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ नगर महामंत्री राजीव शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष मसी उज्ज जमा गांधी, नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद आदिल, विवेक श्रीवास्तव, हलवासिया मार्केट के अध्यक्ष दीपक रामचंदानी महेश सावलांनी, भोपाल हाउस के संचित गर्ग, सुधीर केसरवानी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न बाजारों के व्यापारी पहुंचे
संजय गुप्ता
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…